- ट्रक से टकराई बस, दस यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्री बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र में सुबह चार बजे हुआ।
बस चालक रवि कुमार बिहार के मोतिहारी जिले के हरीसियाडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में बस चालक समेत 10 यात्री घायल हुए। यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि चार यात्रियों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया।
इंस्पेक्टर थाना नगला खंगर का कहना है कि बस दिल्ली से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। संभावित चालक को झपकी आ गई और आगे चल रहे ट्रक से बस टकरा गई। घायलों को शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है तो कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।