शारदा रिपोर्टर मेरठ। भीम आर्मी ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो भी उनकी जयंती पर आयोजन करना चाहता है, उसे अनुमति दी जाए।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने कहा है कि प्रदेश की सरकार बाबा साहब के मानने वालों के साथ भेदभाव कर रही है। शासन व प्रशासन से यह निवेदन करते है कि आने वाली 14 अप्रैल 2025 को जहां जहां बाबा साहब की जयन्ती को बडे हर्षोउल्लास के साथ मना रहे है, वहां वहां पर भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाने की अनुमति प्रदान की जाये। साथ-साथ जिस प्रकार से प्रदेश सरकार अन्य धार्मिक आयोजनों में आर्थिक रूप से लाखों करोड़ों रुपए व्यय करती है। उसी प्रकार से बाबा साहब की जयन्ती में भी किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में गौतम भव्या, शैलेन्द्र सिंह, निक्की जाटव, मनमोहन सिंह, मनी कुमार, सत्यम, रोबिन खखैरवाल, सागर सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह, विकास कुमार एडवोकेट, सोनू कुमार, यश, रवि प्रताप, जोनी कुमार, सनी कर्दम, नीशू, महेन्द्र, अमन, सौरभ, रोहित, विकास, तेजराम, अतर सिंह, अमित कुमार, वरूण गौतम व नवीन आदि रहे।