शारदा रिपोर्टर मेरठ। संत रविदास जयंती पर सपा कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, निरंजन सिंह, सपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अहतेशाम इलाही, कर्मवीर सिंह गुमी, ओमप्रकाश, हरप्रीत आहूजा, शाहरुख खान, नेहा गौड, सनी गुप्ता, डॉ आदित्य जिला महासचिव योगेंद्र सौल्दा, संगीता राहुल, मोनिका शर्मा, असलम मंसूरी, शशिकांत गौतम, रविंद्र प्रेमी, गुलफाम सैफी, धर्मेंद्र चपराना, तसव्वर अली, मैराज महलका, मोहम्मद वसीम, नौशाद मंडली, ओमप्रकाश खटीक, हरप्रीत आहूजा, फिरोज चौहान, तुलसीराम यादव, खेमचंद जाटव, गौरव गुर्जर, राजेंद्र सिंह यादव, नूरजहां, शमा शहंशाह जफर, डॉ मोहसिन खान, हिमांशु, सिद्धार्थ, विनय चौधरी, जसवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, जयंत, जितेंद्र गुर्जर, मेहरुद्दीन, फैसल आदि रहे।