Home Education News PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान

PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान

0
पीसीएस 2024

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी। दो सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। प्रदेश के 41 जिलों में परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित की गई है।

आरओ-एआरओ परीक्षा की तिथि भी घोषित: समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। जिसका इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे थे। एक पाली में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी होने पर कई पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। 22 दिसंबर को प्रथम पाली सुबह 09:00 से 12:00 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक तथा 23 दिसंबर को तृतीय पाली की परीक्षा 09:00 से 12:00 बजे तक होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here