- बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना।
भागलपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, कहा- जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले…GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे…।