Home Education News UP Board Topper: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं...

UP Board Topper: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं प्राची निगम और 12वीं शुभम वर्मा ने किया टॉप

0
UP Board Result 2024

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अब टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।

यूपी बोर्ड ने शनिवार को परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड के ओर से प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम और 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है।

सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा को 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी यानी 500 में 489 अंक मिले हैं। सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि दसवीं और बारहवीं का टॉपर सीतापुर से है। उन्हें 98.50 फीसदी यानी 600 में से 591 अंक मिले हैं।

UP Board के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दोपहर दो बजे के करीब रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जारी होने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मेरी शुभकामनाएं लाखों परीक्षार्थियों के साथ हैं, आप इस परीक्षा में और जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, लेकिन इसके साथ ही मैं आप सभी होनहार बच्चों से अपील करना चाहता हूं कि अगर परीक्षा परिणाम मनमुताबिक ना आये, तो आपको निराश और हताश नहीं होना है, ये ना आखिरी परीक्षा है और ना आखिरी परिणाम, ज़िंदगी हर किसी को कई मौके देती है।

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की थी। अब इस लिस्ट को रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जारी कर दिया गया है।

 

बता दें कि हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हालांकि नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here