प्रेम के नाम पर धोखा, बहा रहे खून

Share post:

Date:

  • प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे का कर रहे कत्ल

ज्ञान प्रकाश, मेरठ। क्रांतिधरा पर पहले झूठी शान के नाम पर कत्ल किये जाते थे लेकिन अब वक्त बदल गया है। प्रेम के नाम पर धोखा खुलकर हो रहा है। कभी प्रेमी अपनी महबूबा को मौत के घाट उतार रहा है तो कहीं तीसरे के चक्कर में प्रेमिका अपने आशिक को मौत के घाट उतरवा रही है। प्रेम के नाम पर चल रहे खूनी खेल को रुकवा पाना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।

मेरठ और आसपास के इलाकों में मिल रही अज्ञात लाशों का जब खुलासा हो रहा है वो चौंकाने वाला सामने आ रहा है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जमना नगर कालोनी में बोरी के अंदर मिली युवती की लाश का जब खुलासा हुआ तब पता चला कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका के शादी के दबाब से परेशान होने के बाद गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। सरुरपुर के गौरव नामक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ललिता ने अपने नये प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी। गौरव का कसूर सिर्फ इतना था कि वो ललिता से दिल से प्यार करता था। उसकी पे्रमिका डबल गेम खेल रही थी। पुलिस ने ललिता और उसके प्रेमी मोहकम सिंह को जेल भेज दिया। प्रेम में धोखे का यह कोई पहला मामला नहीं था। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आमिर गार्डन में नाले के पास 9 फरवरी को बोरे में एक युवक की लाश तीन टुकड़ो में मिली थी। लाश का सिर, धड़, पैर अलग थे। काफी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने केस का खुलासा किया तो पता चला कि प्रेमिका ने पहले मिलने के लिये बुलाया फिर उसका कत्ल करवा दिया। थाना सरधना क्षेत्र के नबावाबाद में 3 जुलाई को सुबह खेत में रामबीरी पुत्री चंदर की लाश मिली थी। लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद पता चला था कि वह गर्भवती थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया था। मोदीपुरम के पल्हैड़ा गांव निवासी पवित्रा उर्फ जूली की उसके ही प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।

हस्तिनापुर की भद्रकाली चौकी के पास मध्य गंगनहर के किनारे 20 मई को गाजियाबाद की एक महिला मीनू की लाश मिली थी। मीनू को मेरठ से गाजियाबाद के बीच चलती कार में चाकू से गोद कर हत्या किया गया था। जब केस का खुलासा हुआ तो पिता ही निकला था कातिल। अकेले मेरठ में दो साल में प्रेम की आड़ में 38 लोगों की हत्या हुई है। इनमें हत्या करने में वो लोग निकले जिन पर सबसे ज्यादा विश्वास किया गया था।

एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि अवैध संबंधों में कत्ल बढ़ रहे हैं जो सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं हैं। महिलायें प्यार के नाम पर ठगी जा रही हैं और जब विरोध करती हैं तो उनके साथ घटना हो जाती है। यही उन युवकों के साथ है जब उनका लगता है कि उनकी प्रेमिका धोखा दे रही है तब खून बहा दिया जाता है।

मेरठ कालेज की समाजशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अनीता मोरल का कहना है कि प्रेम के नाम पर निजी स्वार्थ जब आने लगता है तब इस तरह की घटनाएं जन्म लेती हैं। अवैध संबंध वैसे भी समाज में स्वीकार्य नहीं है और विश्वास की कमी भी कत्ल का कारण बन रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...