Home Meerut विधायक अतुल प्रधान समेत 33 पर कोर्ट में चार्ज बना

विधायक अतुल प्रधान समेत 33 पर कोर्ट में चार्ज बना

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान समेत उनके 33 समर्थकों पर एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को जाम लगाने के मामले में चार्ज बना।

सरधना विधायक अतुल प्रधान वर्ष 2022 में गन्ना भुगतान दिलाने के लिए किसानों के पक्ष में गन्ना समिति दौराला पहुंचे थे। यहां विवाद के बाद सरधना विधायक बाहर धरने पर बैठ गए थे।

इस दौरान यातायात बाधित होना बताकर अतुल प्रधान और उनके 35 समर्थकों के खिलाफ दौराला थाने में जाम लगाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में आरोपी बने लोगों में से दो की मृत्यु हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here