Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचा 12वीं का छात्र, मौत

जहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचा 12वीं का छात्र, मौत


मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के घर जहरीला पदार्थ खाकर पहुंचे युवक ने सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

 

मवाना क्षेत्र के मीवा गांव निवासी युवक और दूसरे गांव की रहने वाली युवती मवाना के एक कॉलेज में कक्षा 12वीं में साथ पढ़ते थे। तीन फरवरी को युवती मवाना के सुभाष चौक पर युवक से मिलने गई थी लेकिन युवक वहां नहीं पहुंचा तो इस बात से गुस्से में आकर युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। युवती को मवाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

उपचार मिलने पर कुछ दिनों बाद युवती की हालत में सुधार हो गया। वहीं, अब रविवार को युवक जहरीले पदार्थ का सेवन कर युवती के घर पहुंच गया तो परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मवाना और इंचौली पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने युवक से पूछताछ की उसने बताया कि कीड़े मारने वाली दवाई का सेवन किया है। मवाना स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां सोमवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं इंचौली एसओ योगेन्द्र सिंह ने बताया या कि मामले में किसी भी तरफ से तहरीर नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments