Home Meerut मेरठ में युवा हिंदू वाहिनी ने फूंका बांग्लादेश का पुतला

मेरठ में युवा हिंदू वाहिनी ने फूंका बांग्लादेश का पुतला

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे हमले और हिंदुओं के मंदिर तोड़ने के विरोध में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों ने बताया कि भारतवासी न केवल हिंदुस्तान में रहते हैं बल्कि दुनिया के हर किसी देश में हिंदुस्तानी काम करते हैं और अपना परिवार पालते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश के हालात खराब है। जिसका फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर लगातार हमला कर रहे हैं। जबकि, हिंदू देवी देवताओं के मंदिर को भी तोड़ा जा रहा है, जो बहुत गलत है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here