शारदा रिपोर्टर मेरठ। नेशनल हाईवे-58 पर युवाओं द्वारा स्काई शॉट छोड़ने और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ये गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं। पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
कुछ दिनों पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां युवकों ने कार के बोनट पर पिस्तौल से केक काटा और हवाई फायरिंग की थी। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हाईवे पर रात के समय कुछ युवक कारों और बाइकों पर निकलकर हंगामा करते हैं और राहगीरों से मारपीट भी करते हैं।
ताजा घटना दो दिन पहले सुभारती कॉलेज के पास मार्स रिसोर्ट के नजदीक हुई। यहां तीन बिना नंबर की कारों के बोनट पर रखकर युवकों ने स्काई शॉट पटाखे छोड़े। इन युवकों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
इसके बाद इन्हीं युवकों के दो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में युवक हाथों में स्काई शॉट पटाखे छोड़ते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में जन्मदिन मनाते हुए युवक कारों से स्टंट कर रहे हैं। बताया गया है कि इन युवकों ने कई घंटों तक हाईवे पर हंगामा किया, लेकिन उस दौरान किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस संबंध में बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे पर अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने हाईवे पर स्थित सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग के आदेश भी दिए हैं।



