spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: हाईवे पर चलती कार से छोड़े स्काईशॉट, युवकों ने बनाई...

Meerut News: हाईवे पर चलती कार से छोड़े स्काईशॉट, युवकों ने बनाई रील, पुलिस जांच में जुटी

-

– बोनट पर पटाखे फोड़ते हुए युवकों ने बनाई रील, पुलिस जांच में जुटी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नेशनल हाईवे-58 पर कुछ युवकों ने अपनी कार की बोनट पर स्काईशॉट रखकर पटाखे छोड़े। इस खतरनाक करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। यह जगह सुभारती चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुभारती विश्वविद्यालय कैंपस के पास मार्श रिसोर्ट और फूड कोर्ट के सामने हुई, जहां अक्सर भीड़ रहती है। देर रात तीन जेड ब्लैक कार सवार युवकों ने रील बनाने के लिए कार की बोनट पर स्काईशॉट पटाखों की पेटी रखी और उसमें आग लगाकर कार चलाते हुए पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक कार चलाई और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुभारती चौकी पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
वीडियो में तीन कारें दिखाई दे रही हैं, जिनमें से एक पर लाल और नीली लाइट लगी हुई है। सभी गाड़ियों में हूटर भी लगे हैं। जिस जगह पर युवकों ने पटाखे छोड़े, उसके पास पेट्रोल पंप और अन्य वाहन भी मौजूद थे। अगर कोई ज्वलनशील वाहन पास होता, तो हाईवे पर बड़ा हादसा हो सकता था।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि संबंधित थाने के प्रभारी को जांच सौंपी गई है। प्राथमिक जांच में वीडियो बनाने वाले युवक स्थानीय प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts