– सांसद निधि से नेडा लगाएगा 44 लाइट, सीसीटीवी कैमरे, संघर्ष समिति को सुरक्षा का जिम्मा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने वाला लिंक रोड सौर ऊर्जा से जगमगायेगा। सांसद निधि से यह लाइट लगाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा इस पूरे रूट को सर्विलेंस सिस्टम से लैस करने का भी प्लान है ताकि हर हरकत पर नजर रखी जा सके। राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई की देखरेख में इस पर काम किया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर और रेलवे रोड इलाके में रहने वाले लोग लंबे समय से इस लिंक रोड की मांग करते आ रहे थे। उनका कहना था कि इस लिंक रोड के निर्माण से न केवल उनकी समस्या दूर होगी बल्कि क्षेत्र के जाम से भी राहत मिलेगी। मामला जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा। इसके बाद लिंक रोड के लिए तलाश शुरू हो गई।
लंबे प्रयास के बाद जैन नगर से एक रास्ते की तलाश खत्म हुई लेकिन सेना की आपत्ति आ गई। राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रयास से सेना की आपत्ति का निस्तारण भी किया गया लेकिन बागपत रोड की तरफ से रास्ता फिर भी नहीं मिल पाया।
मेडा ने बागपत रोड की तरफ रास्ते के लिए दो प्रॉपर्टी चिन्हित की। इसमें निजी प्रॉपर्टी के अलावा अस्पताल भी शामिल रहा। राज्यसभा सांसद ने इस समस्या का समाधान भी ढूंढ निकाला। पिछले दिनों रास्ते में आ रहे हॉस्पिटल और प्रॉपर्टी का हिस्सा भी मेडा ने क्रय कर लिया। इसके बाद अब लिंक रोड की अन्य समस्याओं पर काम शुरू किया गया है।
लिंक रोड के शेष काम के लिए जो प्लानिंग की गई है उसमें नेडा का सहयोग लिया जाएगा। सांसद निधि से यहां 44 सोलर लाइट लगाई जाएगी। यह लाइट नेडा ही लगाएगा। इसके अलावा सुरक्षा पर भी फोकस किया गया है।
सीसीटीवी कैमरो के अलावा वहां लिंक रोड के लिए संघर्ष करने वाली समिति को भी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में बैठक बुलाई गई है।



