ट्विटर का बड़ा अपडेट: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलकर किया X, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

ट्विटर का बड़ा अपडेट: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलकर किया X, पढ़िए पूरी खबर

 

 


शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।


 

  • ट्विटर का बड़ा अपडेट,

  • ट्विटर की उड़ गई चिड़िया,

  • X.COM का री-डायरेक्ट होकर ट्विटर पर ही पहुंचेंगे।

  • ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलकर किया X

  • मतलब कि अब ट्विटर वाली चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा।

 

 ट्विटर पर पिछले कई घंटों से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलकर X कर दिया है। मतलब कि अब ट्विटर वाली चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा। वहीं ट्विटर का यूआरएल भी बदलेगा। अब X.COM पर विजिट करते हैं तो भी आप री-डायरेक्ट होकर ट्विटर पर ही पहुंचेंगे।

 

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर किया X

 

ट्विटर की उड़ गई चिड़िया

एलन मस्क ने Twitter के नाम में भी बदलाव किया है। ट्विटर को अब X के नाम से जाना जा सकता हैं। बता दें कि डोमेन में एक बदलाव हुआ है। यदि आप X.COM पर विजिट करते हैं तो भी आप री-डायरेक्ट होकर ट्विटर पर ही पहुंचेंगे। नाम के अलावा ट्विटर का Logo भी बदल गया है। यदि आप कंप्यूटर से ट्विटर ओपन करते हैं तो अब आपको पुरानी चिड़िया नहीं दिखेगी। एलन मस्क ने चिड़िया को हमेशा के लिए आजाद कर दिया है।

 

https://twitter.com/elonmusk/status/1683378289031761920?s=20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना, जानिए क्या क्या कहा ?

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस...