– चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, सात घंटे से लाठी लेकर तलाश रहे लोग।
बहराइच। शनिवार तड़के मां के बगल में सो रहे एक साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया। जबड़े में दबाते ही बच्चे की चीख निकल गई और मां जाग गई। उसने शोर मचाया तो भेड़िया भागने लगा। मां चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया।

कुछ ही देर में पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। सुबह 3 बजे से बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा की है। बहराइच में भेड़िए 2 महीने में 8 बच्चों समेत 10 लोगों को मार चुका है। सीएम योगी के आदेश के बाद वन विभाग ने भेड़िए को मारने के लिए शूटर्स बुलाए। इसमें 4 भेड़ियों को मारा जा चुका है।
मजरा जरूवा गांव में राम कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी आरवी रात में पत्नी राम कुमारी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। सुबह करीब 3 बजे भेड़िया दबे पांव आया और बच्ची पर हमला किया। उसे जबड़े में दबाकर खेतों की ओर दौड़ पड़ा।
बच्ची के चीखने पर पत्नी की नींद खुली। उन्होंने शोर मचाया और पीछे-पीछे दौड़ीं, लेकिन भेड़िया बेटी को लेकर खेतों की तरफ भाग गया। शोर-शराबा सुनकर मेरी भी नींद खुली। गांव वाले भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। तब से बच्ची की तलाश जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा और वन रेंजर ओंकार यादव मौके पर पहुंचे। वन रेंजर ने बताया कि खेतों और आसपास के इलाकों में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

