UP BY ELECTION 2024: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को दी चुनौती, कहा , जमानत जब्त नहीं करा दी तो कहना…

न्यूज डेस्क– नगीना लोकसभा से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। सोमवार को मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी चांदबाबू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए। अगर उनकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना।

चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में आसपा प्रत्याशी चांदबाबू के समर्थन में जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चांद को चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से हिसाब मांग सकते हैं। योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जिसको चाहे जेल भेज दो, किसी के भी घर पर बुलडोजर चला दो मकान गिरा दो, किसी के भी बच्चे को गोली मार दो, किसी को भी घर से उठाकर जेल में डाल दो, फिर ये लोग आपका आधार कार्ड छीन लेंगे। आपका पहचान पत्र ले लेंगे।

सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि आप (सीएम योगी) तो कह रहे हो कि बहुत काम किया है। सबका विकास किया है। अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री जी निष्पक्ष चुनाव करवाकर देखो, अगर आपकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनौती देने उनके यहां चुनाव लड़ने चला गया था। वो आ जाए मेरे यहां नगीना में.. सात-आठ विधानसभा हैं जिला बिजनौर में, किसी भी सीट पर आ जाएं अगर जमानत जब्त कराकर नहीं भेजी तो मेरा नाम भी चंद्रशेखर नहीं।

सिर्फ इतना ही नहीं यूपी उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर उन्होंने तंज तसा कहा, आप चाहे 13 नवंबर की जगह चुनाव 20 नवंबर को कर लो या 20 की जगह चुनाव 23 नवंबर को चुनाव करवा लेना, चुनाव परिणाम एक ही होगा। बीजेपी को हराकर आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा और एक-एक जुल्म का हिसाब लेगा।

उन्होंने लोगों से उनकी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें जिताकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से अपने साथ होने वाले जुल्म का हिसाब मांग सकते हो।

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *