नई दिल्ली: अजमेर दरगाह केस मामले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ” दरगाह पिछले 800 सालों से यहीं है…नेहरू से लेकर सभी प्रधानमंत्री दरगाह पर चादर भेजते रहे हैं..बीजेपी-आरएसएस ने मस्जिदों और दरगाहों को लेकर इतनी नफरत क्यों फैलाई है?”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा “पीएम मोदी भी वहां चादर भेजते हैं…निचली अदालतें प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुनवाई क्यों नहीं कर रही हैं?…इस तरह कानून का शासन और लोकतंत्र कहां जाएगा? यह देश के हित में नहीं है।
ओवैसी ने कहा पीएम मोदी और आरएसएस का शासन देश में कानून के शासन को कमजोर कर रहा है। ये सब बीजेपी-आरएसएस के निर्देश पर किया जा रहा है…”