Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, विपक्ष का फिर हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित

  • लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हुई।
  • राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित

Fourth day of winter session of Parliament: प्रश्नकाल शुरू हुआ। इसके शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया। संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन हैं अडानी और संभल मुद्दे पर विपक्ष का फिर हंगामा। दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित। अडानी और संभल मुद्दे पर आज भी दोनों सदनों में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सदन 12 बजे तक स्थगित: संभल मुद्दे और अडानी रिश्वत कांड पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने फिर हंगाम किया। हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित।

राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित: राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की। इसके बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

ये ठीक नहीं है, ये विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है: अरुण गोविल

 भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “रोज संसद की कार्यवाही स्थगित हो जाती इससे वे(विपक्ष) क्या दिखाना चाहते हैं? जनता उनको चुनकर भेजती है, टैक्स पेयर का पैसा जाता है। ये ठीक नहीं है। ये विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है।”

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *