हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्किट की कमज़ोर शुरुआत
नमस्कार, shardanews.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को शुरआत कमजोरी के साथ हुई। बताया जा रहा है कि, बुधवार को सेंसेक्स लगभग 100 अंकों तक फिसला। निफ्टी भी कमजोर होकर 19350 के करीब पहुंच गया।
गौरतलब है कि थोड़े ही समय में बाजार में मजबूती लौटी और यह हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स 74.77 (0.11%) अंकों की बढ़त के साथ 65,553.82 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.30 (0.13%) अंक मजबूत होकर 19,414.30 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
वहीं थोड़े ही समय में कारोबार में सेंसेक्स 44.19 अंक चढ़कर 65,523.24 पर। निफ्टी 20.4 अंक ऊपर 19,409.40 पर कारोबार कर रहा है।
Sensex climbs 44.19 points to 65,523.24 in early trade; Nifty up 20.4 points to 19,409.40
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2023