– प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नदी में नहाते दिखे, सुरक्षा के नहीं दिख रहे इंतजाम।
रामपुर। मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी और तालाबों के किनारे न जाने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद शाहबाद क्षेत्र के बदे की मढैया क्षेत्र में कई बच्चे नदी में नहाते और कूदते देखे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बहाव में मामूली चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है।
प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है। फिर भी कुछ लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। नदी में नहाते बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
हादसे की स्थिति में अक्सर प्रशासन को दोषी ठहराया जाता है। जबकि वास्तव में यह अभिभावकों की लापरवाही का नतीजा होता है।