– एसआईआर में गड़बड़ी होने का आरोप लगाकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसआईआर सर्वे में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकतार्ओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपकर देश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर 2023 में बदले गए कानून पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

इस अवसर पर सपा नेता अभिषेक भाटी ने कहा कि एसआईआर के नाम पर गरीब, पिछडे, अल्पसंख्यक, मजदूर और प्रवासी नागरिकों की वोट काटने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। बिना घर-घर भौतिक सत्यापन के मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, बीएलओ पर असहनीय दबाव डाला जा रहा है और इसी दबाव के कारण कई बीएलओ और शिक्षकों की मौत तक हो चुकी है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दशार्ता है।
उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र की जड़ मतदाता होता है, लेकिन आज मतदाता को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श, एसआईआर फॉर्म में मामूली गलती पर एफआईआर और कानूनी कार्रवाई की बातें कर जनता में भय का माहौल बनाया जा रहा है। यह सीधे-सीधे संविधान के अनुच्छेद 326 और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।
धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने उन्होंने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी इस जनविरोधी और लोकतंत्र-विरोधी व्यवस्था को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।


