शारदा रिपोर्टर मेरठ। जम्मू कश्मीर प्रभारी नियुक्त होने के बाद जम्मू कश्मीर से पहली बार वापस मेरठ पहुंचे विनय प्रधान का कश्मीर से वापसी पर जोरदार स्वागत हुआ।
पार्टी नेताओं ने कहा कि विनय प्रधान इससे पूर्व में भी कॉंग्रेस पार्टी की तरफ से जम्मू कश्मीर के इंचार्ज रहे चुके हैं और उनकी कश्मीर क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छी पकड़ है। कश्मीर क्षेत्र में मुस्लिम गुर्जर मतदाता बहुत अधिक तादाद में हैं। पार्टी ने विनय प्रधान को जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय लोकदल के लिये उनकी मुस्लिम गुर्जर मतदाता के बीच पकड़ और जम्मू कश्मीर के पुराने अनुभव को फायदा मिलेगा।
विनय प्रधान ने जम्मू कश्मीर को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे मेंं बताया। उन्होंने पांच दिन वहां के क्षेत्रों का दौरा किया हैं। इस दौरान कॉंग्रेस, पीडीपी और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए।
इस दौरान मेरठ शहर अध्यक्ष नईम सागर, मेरठ और कैंट विधानसभा अध्यक्ष अनुराग कुमार, दिनेश गोयल, , इरशाद पूठी, महिला विंग की जिला अध्यक्ष बीना सिंह युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर,एससीएसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, पूर्व विधायक विनोद हरित और गोपाल काली आदि मौजूद रहे।