- जवान को टोलकर्मियों ने लात-घूसों से पीटा था, पुलिस ने भी देर नहीं की और मुकदमा दर्ज करते हुए चार टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टोल पर सेना के जवान की पिटाई के 16 घंटे बाद ठाकुर समाज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है। गोटका और आसपास के गांव के 500 से अधिक लोग भूनी टोल पर सोमवार दोपहर एक बजे पहुंचे और टोल आॅफिस पर तोड़फोड़ शुरू कर दिया है। इस दौरान जमकर पत्थर बरसाए। इसके बाद टोल पर ही धरने पर बैठ गए।
वहीं पुलिस ने सेना के जवान और उसके भाई से मारपीट करने वाले 6 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
वीडियो-
बता दें रविवार की रात सेना के जवान को टोलकर्मियों ने खंभे में बांधकर पीटा था। सेना के जवान का नाम कपिल (26) है। वह श्रीनगर में राजपूत बटालियन में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर आए थे। रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।
सरुरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी कपिल (26) सेना की राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर घर आए थे। कपिल रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। उनकी दिल्ली से सुबह 5 बजे फ्लाइट थी। रात 8 बजे के करीब वह कार से अपने भाई के साथ घर से निकले।
जैसे ही कार मेरठ करनाल हाईवे पर भूनी टोल पर पहुंची। तो वहां बहुत लंबी लाइन थी। कपिल ने बताया कि मैंने टोलकर्मियों को अपना आर्मी का कार्ड दिखाया और बोला कि सेना का जवान हूं और लोकल का रहने वाला हूं। मुझे जल्दी जाने दीजिए नहीं तो मेरी श्रीनगर की फ्लाइट मिस हो जाएगी। मुझे अपनी ड्यूटी जॉइन करनी है। इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं माने। उन्होंने बहस शुरू कर दी। वहां तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू (32) भी मौके पर आ गया। जो सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव का रहने वाला है। बिट्टू ने हाथापाई शुरू कर दी। इससे मेरे नाक पर चोट लग गई। मैं बाहर निकला तो ये लोग मुझे मारने लगे। मुझे बचाने आए मेरे भाई देवेंद्र को भी पीटा।
यह खबर भी पढ़िए- सेना के जवान के साथ टोलकर्मियों की गुंडई, खंभे से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार
घायल फौजी कपिल ने फोन करके अपने घरवालों को मारपीट की सूचना दी। थोड़ी देर बाद 10-15 लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इसमें मैनापूठी गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी शामिल थे।
अभिषेक चौहान और ग्रामीणों ने टोल पर हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा के जिस स्टाफ ने भारतीय सेना के जवान से मारपीट की है उसको हटाया जाए।
सूचना पर सरधना थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। हंगामा करने वालों को शांत कराया। अभिषेक चौहान ने भूनी टोल प्लाजा के मैनेजर शंकर लाल शर्मा से कहा कि मारपीट करने वाले स्टाफ को टोल से हटाया जाए। इसके बाद मैनेजर ने एनएचएआई के अफसरों से फोन पर बात की। रात लगभग साढ़े नौ बजे तक टोल पर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर लोगों को वापस भेज दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि फौजी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों अरेस्ट कर लिया गया है। इन्हें जेल भेजा जा रहा है। बाकी टोल के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस विवेचना में शामिल किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सुरेश, सचिन, अंकित कुमार, अंकित, विजय और अनुज को अरेस्ट किया है। ये वो लोग हैं जो फुटेज में फौजी को पीटते दिखे हैं। अन्य आरोपियों की भी पुलिस पहचान कर तलाश कर रही है।