उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे भी हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “जब कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा तो वह भाग गई। कांग्रेस ने जब पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए पीएम मोदी के संकल्प और प्यार को देखा तो वे भाग गए… इससे पता चलता है कि ‘घमंडिया’ गठबंधन उनके आरोपों की सच्चाई नहीं सुन सका और भाग गया। उनका घमंड इतना है कि उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को बोलने नहीं दिया। हमने उन्हें बोलने की अनुमति दी…उन्होंने गुड़ का गोबर किया।”
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "When Congress saw its black history in the northeast, it ran away. It ran away when it saw PM Modi's resolve and love for the northeast, for Manipur…This shows that the 'Ghamandia' alliance could not listen to the truth of their… pic.twitter.com/bip5NiCthD
— ANI (@ANI) August 11, 2023
‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा “आगामी 15 अगस्त को देश के नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए। यह ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का समापन कार्यक्रम है और सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए।”
#WATCH | Delhi: Ahead of the 'Har Ghar Tiranga' bike rally, Union Minister G Kishan Reddy says, "On the coming 15 August, the citizens of the country should display the tricolour at their homes. This is the concluding program of 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' and everyone should be a… pic.twitter.com/E5vrAtl3K7
— ANI (@ANI) August 11, 2023
‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा “प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए। यह नागरिकों का कर्तव्य है। इस वर्ष 15 अगस्त इसलिए विशेष है क्योंकि यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन का प्रतीक है।”
#WATCH | Delhi: Ahead of the 'Har Ghar Tiranga' bike rally, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "Every citizen should display the tricolour in their homes on 15 August and 26 January. This is the duty of the citizens. This year 15 August is special because it marks the… pic.twitter.com/5mjNnOF2tu
— ANI (@ANI) August 11, 2023