वाजपेयी ने फिर उठाई वाराणसी और अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन की मांग

  • केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजा पत्र

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक बार फिर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को मेरठ से वाराणसी और अयोध्या तक संचालित करने की
मांग की है।

डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्रीय रेल मंत्री को भेजे पत्र में उनके कहने पर मेरठ से लखनऊ तक वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू होने पर आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में उनके द्वारा वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन संचालन की मांग की गई थी। जिस पर रेल मंत्री द्वारा अप्रैल में मेरठ से वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन संचालन के लिए गहनता से विचार किये जाने संबंधी पत्र भेजा था।

 

इस बार डा. वाजपेयी अनुरोध किया है कि लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से वाराणसी अथवा अयोध्या या दोनों स्थान तक करने पर विचार कर लें और वाराणसी से मेरठ तक करके वापस कर दें तो मेरठ वासी आपके आभारी रहेंगे ।

वाजपेयी ने कहा कि यदि फिलहाल इसमें कुछ कठिनाई हो तो इस ट्रेन को अयोध्या तक करने पर भी विचार किया जा सकता है। इससे यात्री भी मिलेंगे और मेरठ के लोग सीधे एक सुविधा युक्त तीव्र गति की ट्रेन के माध्यम से अयोध्या से जुड़ जाएंगे।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *