- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने आईआईटी एडवांस में तेरहवीं रैंक प्राप्त करने पर किया सम्मानित
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईटी जेईई एडवांस में देश में तेरहवीं रैंक हासिल करने वाले वेदांश गर्ग को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा बुधवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज की तरफ से वेदांश गर्ग को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भेंट की गई। शारदा इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सुमित गर्ग के पुत्र वेदांश गर्ग मेरठ के सेंट मैरी एकेडमी में हाईस्कूल के टॉपर रहे हैं। इसके बाद वेदांश ने कोटा में एलन इंस्टीटयूट से जेईई मैंस की कोचिंग की। अथक मेहनत और लगन के दम पर वेदांश गर्ग ने मैंस में देश में 35वीं रैंक हासिल की। इसके बाद आईआईटी एडवांस में देश के टॉपरों में शुमार होते हुए तेरहवीं रैंक हासिल की।
यह खबर भी पढ़िए- जेईई एडवांस टॉपर्स वेदांश गर्ग का मेरठ में जबरदस्त स्वागत।
बुधवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी सुमित गर्ग के आवास पर पहुंचे और वेदांश को पटका और माला पहनाने के साथ महाराजा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश मंत्री पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल ने कहा कि आज प्रत्येक समाज अपने होनहार बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। ऐसे में वैश्य समाज को भी अपने मेधावियों को सम्मानित करते हुए प्रेरित करना चाहिए, ताकि वह सिविल सर्विस आदि जैसे उच्च पदों को सुशोभित कर अपने समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिखर पर पहुंचने के बाद भी समाज में अपनी जिम्मेदारियों से दूर नहीं भागना चाहिये, बल्कि अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद के लिये आगे रहना चाहिये।
वेदांश को सम्मानित करने के लिये मेरठ के अलावा हस्तिनापुर, फलावदा, मवाना, बहसूमा, मेरठ और परीक्षितगढ़ आदि से वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोग आए थे। इस मौके पर डा. पवन गोयल, प्रवीण जैन मवाना, रत्नेश्वर दयाल गुप्ता, भास्कर अग्रवाल, श्यामलाल, अश्विनी बिश्नोई, विकास अग्रवाल, प्रेमल रस्तोगी, उषा मित्तल ने वेदांश को सम्मानित किया। वहीं वेदांश के परिवार से राम गोपाल गर्ग, शारदा गर्ग, सुमित गर्ग, अमित गर्ग, अंकित गर्ग, अदित गर्ग, कविता गर्ग आदि मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़िए- मेरठ के वेदांश ने जेईई एडवांस में मेरठ में किया टॉप
यह खबर भी पढ़िए- सारथी संस्था ने वेदांश गर्ग को किया सम्मानित