वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज जल्द ही भारत के दौरे पर आएंगे। जेडी वेंस अप्रैल के तीसरे हफ्ते में एक दिन के लिए भारत आ सकते हैं। इस यात्रा को भारतीय पक्ष के लिए काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जेडी वेंस का भारत आना कूटनीतिक तख्तापलट के रूप में देखा जा रहा है। टैरिफ वार को लेकर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हो सकती है।
वाल्ट्ज का अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए ट्रस्ट पहल पर बैठक के लिए दिल्ली आना कुछ समय पहले तय हुआ था। सुरक्षा सलाहकार वाल्ट्ज 21-23 अप्रैल के बीच भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। एक थिंक टैंक की ओर से आयोजित भारत-अमेरिका फोरम में वो हिस्सा लेंगे।