spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomemausamUP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का क़हर, कई जिलों में हीट...

UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का क़हर, कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट

-

  • यूपी में भीषण गर्मी से पारा हाई, कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट, इस दिन होगी बारिश

UP Weather: यूपी में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आज कई जिलों में उष्ण लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 जून से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और बारिश होगी। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को झुलसा रहा है. आसमान से मानो आग बरस रही है। प्रचंड गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम शुष्क रहने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई हैं। रविवार को आगरा, झांसी, उरई और प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिले दर्ज किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में 46-47 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि इसके बाद राहत की खबर है 11 जून से एक बार फिर से मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मौसम के शुष्क रहने की संभावना है और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दक्षिणी क्षेत्र के बुंदेलखंड, विंध्य व आसपास के इलाकों में दिन के समय कहीं-कहीं उष्ण लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि. 11 जून से पूर्वी संभाग में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा और गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर जैसी जगहों पर झमाझम बारिश होगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी के 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

यूपी में आज इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र व आसपास के इलाकों में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. कहीं पर भी बारिश की संभावना नहीं है. 10 जून को भी कानपुर और वाराणसी जैसी जनपदों में गर्म लू के हालात रहेंगे. ऐसे में लोगों को लू से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई है।

उष्ण लहर और प्रचंड गर्मी की वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अगले एक-दो दिन में 2-3 डिग्री और तापमान बढ़ सकता है इसके बाद पूर्वांचल में बारिश का असर भी दिखाई देगा, जिसके बाद फिर 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आएगी. रविवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं झांसी दूसरे नंबर पर रहा, यहां अधिकतम तापमान 44.7 और प्रयागराज में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts