spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशUP Sambhal News: ह‍िंसा में शामि‍ल शख्‍स की तलाश में जुटी पुल‍िस,...

UP Sambhal News: ह‍िंसा में शामि‍ल शख्‍स की तलाश में जुटी पुल‍िस, लगाए पोस्‍टर

-


संभल। पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है, वही इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी का फोटो दिखाई दे रहा है। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपी की पहचान कराने को उसके फोटो वाला पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराया गया है। संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया था।

जानकारी के अनुसार, बता दें कि ढाई माह पहले 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। जहां मस्जिद के पीछे की ओर भीड़ एकत्र हो गई थी और उसने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी थी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई की तो भीड़ तितर बितर हो गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को पकड़ लिया था। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर ली थी, जिससे घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा सके।

 

 

अब तक करीब 76 आरोप‍ियों की पहचान, भेजे गए जेल

इसी फुटेज के आधार पुलिस ने अब तक करीब 76 आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेजा जा चुका है। बवाल के बाद एकत्र की गई सीसीटीवी की इन्हीं फुटेज में पुलिस को एक फुटेज ऐसी मिली है, जिसमें एक युवक भीड़ में शामिल लोगों को अपनी ओर आने का इशारा कर रहा है।

पुल‍िस ने आरोपी की तलाश के ल‍िए लगाए पोस्‍टर

ऐसे में बवाल के दौरान भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस उस आरोपित की पहचान कराने में लगी रही, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ऐसे में अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपित युवक के फोटो वाले पोस्टर छपवाकर नगर में सार्वजनिक स्थानोंं पर चस्पा करवाए हैं, जिससे उनकी पहचान और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके। पुलिस की ओर से चिपकवाए गए पोस्टर में सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखने व इनाम देने की घोषणा भी की है।

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर ने बताया कि सर्वे के दौरान कुछ लोग ऐसे थे जो कि बवाल के दौरान भीड़ का हिस्सा थे, लेकिन अब उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में पहचान के लिए आरोपित युवक के पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराए गए हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts