Wednesday, July 30, 2025
HomeAccident NewsUnnao accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला की मौत,...

Unnao accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

  • तीन घायल।
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा।

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिपवल गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजें एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खाटू श्याम मंदिर से वापस सुल्तानपुर जा रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दिव्या गुप्ता (40) की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी अज्ञात वाहन से टकराकर गाड़ी पलटी थी हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 262 के पास हुआ। कार गणेश अग्रहरि (44) चला रहे थे। दुर्घटना में गणेश के साथ उनके बेटे युग गुप्ता (18) और बेटी याना गुप्ता (10) भी घायल हो गए।

सूचना मिलते ही औरास थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य मौके पर पहुंचे। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल गणेश अग्रहरि और युग गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया। सभी लोग सुल्तानपुर के गल्लामंडी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

लगातार लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे होते रहते हैं लेकिन यूपीडा जरा सा भी ध्यान नहीं देता है इससे कहीं ना कहीं कोई पति अपनी पत्नी को खोटा है कोई भाई अपने भाई को खोटा है कोई मां अपने बेटे या बेटी को खोती होती है तो वही बच्चे अपने पिता या माता को खो देते हैं आखिर इन सब का जिम्मेदार है कौन क्या इन मासूमों की क्या है कोई गलती, यूपीडा ,एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरे स्पीड कंट्रोलर व गश्ती दल क्या सिर्फ अपनी ही गस्ती में मस्त रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments