– दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खाली प्लॉट में खड़ी थीं, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना।
बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे एक प्लॉट में खड़ी दो कारों में देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
यह घटना छपरौली चुंगी के पास हुई। जहां दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से सटे एक प्लॉट में ये कारें खड़ी थीं। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं, जिससे आसपास के लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। शुरूआती जानकारी के अनुसार, आग पटाखों के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल, बड़ौत पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।