चंडीगढ़। बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली लगने से पंजाब पुलिस के एक एएसआई के बेटे की भी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक, बटाला के कादिया रोड पर स्कॉर्पियो पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो रोड पर खड़ी है। बाइक पर सवार दो लोग आते हैं और फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स बाइक चालू किये हुए हैं और उस पर सवार व्यक्ति ड्राइवर को गोलियां मार रहा है।
गोली लगने से स्कॉर्पियो में सवार करनेवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल थाना घूमण कला और उसकी एक रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर की मौत हो गई है। मृतक हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं। करनेवीर सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई का बेटा था। पुलिस ने बताया कि करनेवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई।