– पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, कई हुए घायल।
मुरादनगर। नूरगंज कॉलोनी में देर रात को बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। चौड़ा खंड़जा रोड पर स्थित कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना शाहबुद्दीन और हिना के परिवारों के बीच हुई। शाम को दोनों के बच्चों के बीच खेलते समय लड़ाई हो गई। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन रात करीब 11 बजे दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए।
दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। करीब 20 मिनट तक चली इस पत्थरबाजी से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को भगाया।
चामुंड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शाहबुद्दीन, नफीसा, निजामुद्दीन, आबिद, फरहान, हिना, नसीमा, सनव्वर, राशिद, साजिद, माजिद, जुबेर, मंतक्षा और महराज के बेटे समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।