Home न्यूज़ डंपर की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, सड़क निर्माण...

डंपर की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा

0

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में बुधवार की भोर में सड़क निर्माण में कार्य कर रहे दो मजदूरों की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों की पहचान राजू माझी (30) व कांग्रेस माझी (28) के रूप में हुई। डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला

चंदौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक एपको कंपनी द्वारा हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। बिहार के गया जनपद के रहने वाले भरुआ थाना क्षेत्र के बिरहिमा गांव के रहने वाले राजू माझी पुत्र अवतार माझी व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवाचक के रहने वाले कांग्रेस माझी पुत्र राधे माझी सड़क निर्माण में मजदूरी का कार्य करते थे।

बुधवार तड़के करीब 3 बजे सड़क ढालने के लिए लक्ष्मणगढ़ में निर्माण स्थल पर दोनों मजदूर प्लास्टिक बिछा रहे थे। सड़क निर्माण में ही लगे डंपर को चालक बैक करने लगा, जिससे दोनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

डंपर चालक यह देख भाग खड़ा हुआ। वहां कार्य में लगे अन्य मजदूर उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्य कर रहे अन्य मजदूर बलुआ थाने पर पहुंचकर मुआयजा की मांग करने लगे।

इस सन्दर्भ में बलुआ थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here