Sunday, August 10, 2025
HomeAccident NewsAmroha accident news: दो सड़क हादसों में जैकेट कारीगर सहित दो की...

Amroha accident news: दो सड़क हादसों में जैकेट कारीगर सहित दो की मौत


अमरोहा। अज्ञात वाहन की टक्कर से जैकेट कारीगर आदिल की और शाहबाद में कैंटर की चपेट में आने से मजदूर भजनलाल की मौत हो गई। हादसों के बाद दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में जैकेट कारीगर आदिल (26) को अज्ञात वाहन चालक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। जैकेट कारीगर आदिल नौगांवा सादात के मोहल्ला दर्जियान के रहने वाले नईम अहमद के बेटे थे।

उनके परिवार में पत्नी आसमा और दो बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात आदिल अमरोहा से पैदल नौगांवा सादात की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह अमानी कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आदिल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के भाई फुरकान की तैयारी पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैंटर ने रौंदा, मौके पर ही मौत: शाहबाद में मजदूरी करने गए अधेड़ भजनलाल (33) को कैंटर ने रौंद दिया। कुछ देर बाद अधेड़ की मौत हो गई। अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। त्योहार की खुशियां काफूर हो गई। शाहबाद के भीतरगांव निवासी भजन लाल सैफनी थानां क्षेत्र के मधुपुरी में मजदूरी करने गया था।

बृहस्पतिवार दोपहर को करीब दो बजे सड़क पर कर रहे मजदूर को कैंटर ने रौंद दिया। हादसे के कुछ देर बाद मजदूर की मौत हो गई।। मौत की सूचना के बाद रौते बिलखते हुए परिजन पहुंच गए। उधर सैफनी पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजने की तैयारी में जुट गई। दीवाली के मौके पर गए हादसे से परिवार में खुशियां काफूर हो गई। अचानक मौत से पत्नी और बेटे और बेटियों का रोरोकर बुरा हाल था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments