शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची एक महिला ने अपने ही बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका बेटा उसके सामने नग्न होकर खड़ा हो जाता है। महिला के विरोध करने पर आरोपी बेटा उसे जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची, महिला ने बताया कि उसका बेटा नगर निगम में नौकरी करता है। उसके सामने नग्न अवस्था में खड़ा होकर अपनी ही मां को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे और उसकी नाती को अपने ही बेटे से जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी बेटे के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामला संज्ञान में आने पर थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है।