Home शारदा न्यूज़ BAREILLY NEWS: बरेली में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 3 की मौत,...

BAREILLY NEWS: बरेली में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 3 की मौत, 6 घायल, 2 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज…

यूपी के बरेली में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर धमाका हो गया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गये। धमाका इतना भयंकर था कि आस पास के मकान भी धमाके की चपेट में आ गये।

0

बरेली– यूपी के बरेली में बुद्धवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके की गूंज इतनी 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके की वजह से भारी नुकसान हुआ है। 3 लोगों की मौत भी हो गयी है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल है।

सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक मकान में पटाखा बनाने का काम चल रहा था। सिरौली निवासी नासिर शाह नाम का शख्स पटाखा बनाने का काम घर में पिछले कई दिनों से कर रहा था। दीपावली नजदीक होने की वजह से पटाखा बनाने का काम जोरों पर चल रहा था। काम करने के लिए अन्य लोग भी रहमान की फैक्ट्री में आया करते थे। फैक्ट्री वैध थी, इसका नासिर के पास लाइसेंस भी था। जहां घटना हुयी है(कल्याणपुर गांव) वह उसकी ससुराल थी।

घर के चीथड़े उड़े

बिस्फोट इतना तगड़ा था कि आस पास के 5 घर भी लपेटे में आने से गिर गये। वहीं जिस घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था, उसके चिथड़े तक विखर गये

3 की मौत 5 घायल

धमाके की गूंज से पूरा गांव हिल गया। देखते ही देखते इलाके में चीख-पुकार मचने लगी। घटना में फैक्ट्री मालिक रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हुई है।  जबकि मलबे में दबे पांच लोगों को गंभीर हालत में निकालकर उपचार  के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएसपी ने बताया कि सिरौली थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव में पटाखा फैक्ट्री में धमका होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद वहां पहुंचने पर देखा कि एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जबकि 3 अन्य मकानों को भी नुकसान हुआ है। कुछ लोग मलबे में दबे होने की भी जानकारी मिली, जिन्हें एसडीआरएफ टीम की मदद से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गयी है। 2 की शिनाख्त हो गयी है जबकि 1 शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मलवे में अन्य लोगों के भी फंसे होने की सूचना होने की वजह से एसडीआरएफ की  टीम अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन में लगी हुयी है।


पुलिस प्रशासन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गया है। पुलिस का कहना है घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मरने वाले की प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here