मेरठ गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने गरीबों का मुद्दा उठाया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर आयुक्त से मिलकर छोटे ढाबों, मिस्त्रियों पर नरम रुख अपनाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश विज और महामंत्री हरि गुप्ता ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार से कहा कि इन दिनों आपके द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें छोटे मिस्त्री ढाबे वाले रेडी वालो को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना उनको हटा दिया गया है जिससे कि उन सबके परिवारों के लिए भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।उसका विपरीत असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी पड़ रहा है।
हमारा नगर आयुक्त महोदय से अनुरोध है कि हम अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं है। हम चाहते है कि जो ढाबे और मिस्रियों की खोके अपने हटाए है उनकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे कि उनकी रोजी रोटी सुचारू रूप से चल सके और हमारे सबके ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी बुरा असर न पड़े । इस संदर्भ में नगर निगम को किसी भी सहयोग की आवश्यकता है तो मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है ।
आपको ट्रांसपोर्ट नगर में किसी भी सहयोग की आवश्यकता है तो आप इसकी सूचना मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दे दी जाए ।