मोदीनगर। कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है। नोएडा से आए एक कांवड़िया ने 251 लीटर जल की कांवड़ लेकर शहर में प्रवेश किया। कांवड़िया के साथ चल रहे ट्रक में साउंड सिस्टम बज रहा था। कांवड़िया और वाहन सड़क का एक हिस्सा घेरे हुए थे।
इस दौरान पीछे से आने वाले वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिल पाई। धीरे-धीरे वाहनों की कतार बढ़ती गई और बसस्टैंड से गोविंदपुरी तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम से बचने के लिए कुछ वाहन चालक विपरीत दिशा में चलने लगे, जिससे दूसरी तरफ भी जाम की स्थिति बन गई।
यातायात पुलिस मौके पर नदारद रही। शाम 6 बजे से शुरू हुआ जाम देर रात तक जारी रहा। यह स्थिति तब है जब जिले में रोजाना कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं और मुख्य कांवड़ यात्रा अभी शुरू भी नहीं हुई है।
एसीपी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर है और जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात है। उन्होंने बताया कि कुछ देर के लिए जाम लगा था, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया।