Friday, September 12, 2025
HomeEducation Newsजवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम...

जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

शारदा रिपोर्टर मेरठ। देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 27 अगस्त 2025 निर्धारित है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आॅनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
एप्लीकेशन फॉर्म आॅनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।

सभी अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि एडमिशन के लिए आवेदन पत्र फ्री में भरा जा सकता है अर्थात फॉर्म के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जा नहीं करना है। एडमिशन के लिए अभिभावक स्वयं ही आॅनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच जायेंगे।

कक्षा 6 एडमिशन के लिए छात्र का कक्षा 5 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही छात्र का जन्म कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी।

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट-

आवेदन के लिए छात्र/ छात्रा का हस्ताक्षर।

अभिभावक का हस्ताक्षर।

छात्र या छात्रा की फोटो।

माता-पिता और छात्र/ छात्रा द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण- पत्र।

आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण पत्र)।

सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/ निवास प्रमाण पत्र।

आवेदन पोर्टल में अभ्यर्थी के मूल विवरण जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, आधार संख्या, आईडी, पेन नंबर आदि भी भरना होगा। ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए और वे 10 से लेकर 100 केबी के बीच होने चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments