शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आज एक व्यक्तित्व विकास पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान में पीसीएसजे परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हिमांशु नौटियाल ने कहा कि हमें लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अध्यन करना चाहिए क्योंकि अपने करियर में सफल होने के सीमित अवसर होते हैं। लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव है जब हमें लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रास्ते की स्पष्टता हो।
स्वामी विवेकानंद एक कोट का उदाहरण देते हुए कहा कि संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए जो लक्ष्य हमने निर्धारित किया है हमारा ध्यान केवल उसी पर केंद्रित हो हमारे आसपास का वातावरण भी उसी के अनुकूल बने ऐसा प्रयास करना चाहिए ऐसा जरूरी नहीं कि आप प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें आप जितना भी अध्ययन करें वह अध्ययन गुणवत्ता परक हो आपके जीवन में शिक्षकों एवं माता-पिता का योगदान भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उनके पास आप से अधिक अनुभव है और अनुभव सबसे बड़ा शिक्षक होता है।
पीसीएसजे में चयनित हुई अदिति गर्ग ने विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है बशर्त है हम अपनी दृष्टि एवं मन में कोई भटकाव ना लाएं।