– घटना से वन विभाग में मचा हड़कंप, मौत का कारण जानने के लिए जांच शुरू।
बिजनौर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के रिंगौड़ा बीट के फूलताल ब्लॉक में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को एक वयस्क गुलदार का शव मिला है। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने शव मिलने की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया। प्राथमिक जांच में गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे किसी अवैध गतिविधि या शिकार की आशंका नहीं जताई जा रही है।

वन अधिकारियों ने बताया कि एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) के दिशा-निदेर्शों के अनुसार पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वन विभाग के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं। मौत का कारण जानने के लिए विसरा भी जांच के लिए भेजा गया है।
क्षेत्र में अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत शर्मा व राहुल सती, एजी अंसारी, चन्द्रशेखर सुयाल, नवीन चन्द्र पाण्डे, रमन सिंह, कुमारी मानसी अरोड़ा, प्रमोद डोबी और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ प्रतिनिधि मिराज अनवर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

