Home CRIME NEWS ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

0
जेल
  • ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

शारदा न्यूज, संवाददाता |

मेरठ। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर कराने एंव साल्वर बैठाकर पेपर को साल्व / नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो में उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद, थाना सरधना,संदीप पुत्र सुखपाल, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद थाना सरधना और मनोज पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम कपसाड थाना सरधना शामिल है। इनके पास से 4 मोबाईल फोन,2 प्रश्न-पत्र,2 प्रवेश पत्र 4. 03 आधार कार्ड,2 पेन कार्ड,1 ड्राईविंग लाईसेस,1 अदद श्रम कार्ड ,1 वैगनार कार यूपी-15 वाई-7902 बरामद किया है। आरोपियों को मवाना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ लखनऊ द्वारा एसटीएफ टीमों क विकास अधिकारी की परीक्षा में नकल कराने / साल्वर बैठाकर पेपर साल्व कराने तथा पेपर कराने की शिकायते प्राप्त होने पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने पर बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट नेतृत्व में 27 जून को आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में उधम सिंह नामक व्यक्ति अप के सदस्यों के साथ उक्त परीक्षा की द्वितीय पाली में होने वाले पेपर आउट कर साल्व कराक अन्य साथियों के मोबाईल फोन से व्हाटसप करने के बाद पैसे लेने हेतु कुटी चौराहें से मवा स्टेण्ड की ओर जाने वाली सड़क पर वैगनार गाडी में बैठकर अपने किसी साथी के आने का कर रहे हैं। इस पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में संजय कुमार, रकम सिंह, प्रदीप धनकड़, विनय कुमार, आकाश की टीम कुटी चौराहा तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

क्या बताया आरोपी ने

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की प्रथम पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र एंव उत्तर कुंजी अंकित पुनिया पुत्र बिक्रम सिंह निवासी सैनिक विहार रोहटा रोड थाना कंकरखेडा एंव विवेक ग्राम लुहारी थाना बडौत बागपत ने दिया था। उसके सगे भाई संदीप कुमार का राजकीय इण्टर कालेज नेहरू मार्केट सहारनपुर में प्रथम पाली में ग्राम विकास अधिकारी की पर पेपर था। उसने अपना मोबाईल फोन संदीप व खालिद को देकर ब्लूटूथ डिवाईस साथ लेक परीक्षा में संदीप के स्थान पर स्वयं पेपर देने कालेज के अन्दर गया। कालेज जाने से पहले स बताया था कि विवेक एंव अंकित पुनिया उपरोक्त करीब 11 बजे के आसपास उसके व्हाटसप प परीक्षा का पेपर व उत्तर – की भेजेगा, जिसे तुम मुझे ब्लूटूथ डिवाईस पर प्रश्न व उत्तर बता देन वह साथ-साथ साल्व करता रहेगा।

इस प्रकार उसने अपने भाई संदीप की उक्त परीक्षा का प्र हल किया। परीक्षा केन्द्र के बाहर आने पर ब्लूटूथ डिवाईस उसके साथी मौ० खालिद नि० रूडक चला गया था। उसने अपने भाई संदीप से यह भी कहा था कि परीक्षा का पेपर उसके वीवो व्हाटसप पर आने के बाद विशाल गिरी पुत्र सतीश गिरी नि० पूठ थाना रोहटा जनपद मेरठ क मोबाईल पर भेज देना, जो संदीप ने भेज दिया था।

परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने भाई मनोज के साथ वैगनार गाडी से अंकित पुनिया उपरोक्त से मिलने मेरठ आ रहे थे तो रास्ते में एक अन्य साथी राकेश निवासी अलीगढ़ ने अपने व्हाटसप से उसके व्हाटसप पर ग्राम विकास अ परीक्षा की दूसरी पाली का प्रश्न पत्र समय करीब 15.25 बजें भेजा था, जिसकी उत्तर कुंजी वि मुझे 4 बजे भेज दी थी, जिसे मैने पुनः राकेश और विवेक को अभ्यर्थियों को आगे भेजने भेज दिया था।

उसने यह भी बताया कि उसने 26 जून को ग्राम विकास अधिकारी की प्रथम पाली द्वितीय पाली की उत्तर कुंजी विवेक व अंकित पुनिया से प्राप्त राकेश अलीगढ मोनू एंव योगेश जिसकी पीआईआईटी नाम से नोलिज पार्क ग्रेटर नोएडा में कम्प्यूटर को भेजी थी। मैं एंव मेरा भाई संदीप तथा मनोज पुत्र जयप्रकाश निवासी कपसाड थाना सरधन अंकित पुनिया पुत्र विक्रम सिंह निवासी सैनिक बिहार रोहटा रोड कंकरखेडा मेरठ, विवेक निवासी बागपत, विशाल गिरी पुत्र सतीश गिरी निवासी पूठ रोहटा मेरठ, राकेश निवासी अलीगढ़, नीशू सिंह, योगेश उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों को बेचकर मोटा पैसा एंव खालिद डिबाईस आदि की व्यवस्था करता हैं। सिंह ने दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here