Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबेसमेंट में चल रहे तीन जिम किए सील

बेसमेंट में चल रहे तीन जिम किए सील

  • दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जागा मेडा, गंगानगर में की कार्रवाई

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जल भराव से तीन लोगों की मौत के बाद शासन ने निर्देश दिए जिसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने बुधवार को कार्रवाई शुरू कर दी। अलग-अलग टीमों ने गंगा नगर में पल्स जिम, मवाना रोड पर एक शोरूम परिसर के बेसमेंट में चलाए जा रहे ओकवुड जिम और गंगानगर में ही डी स्क्वायर फिटनेस जिम को सील कर दिया गया। इस बीच लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी फोर्स के आगे किसी की एक न चली।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेडा टीम ने मंगलवार को 123 भवनों का सर्वे किया। इसमें 74 भवनों का नक्शा पास मिला और इनके यहां बनी बेसमेंट में से 34 बेसमेंट का प्रयोग व्यावसायिक तौर पर होता मिला। इसके अलावा 49 भवनों के बाद का नक्शा स्वीकृत नहीं मिला और इनमें चल रही 32 बेसमेंट का प्रयोग व्यावसायिक गतिविधि के रूप में होता मिला। कुल 66 बेसमेंट में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि मिली। इनमें बेसमेंट में गोदाम, स्टोर, कोचिंग सेंटर, बारात घर, दुकान, जिम, लाइब्रेरी, लैब, ओपीडी और शॉपिंग सेंटर के रूप में प्रयोग होता मिला।

प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि दोपहर में मवाना रोड पर टीम पहुंची और यहां एक परिसर में ओकवुड जिम संचालित हो रहा था। इस पर सील लगा दी गई।

गंगा नगर में ही में डिवाइडर रोड पर बेसमेंट में संचालित पल्स जिम और गंगानगर में बेसमेंट में चल रहे डी स्क्वायर फिटनेस जिम को सील कर दिया गया। शहर भर में विभिन्न टीमों के साथ कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments