– खुद को डॉक्टर बताकर शिक्षिका को फंसाया, फिर कस्टम अधिकारी बनकर 94 लाख ठगे।
मुरादाबाद। पुलिस ने महिलाओं को मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना नाइजीरियाई नागरिक सहित तीन अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 नेपाल की युवतियां भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए गैंग का मुख्य आरोपी चिनवेके एम्मानुअल कानू नाइजीरिया का रहने वाला है। वह अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था। गिरोह का सरगना महिलाओं से दोस्ती कर विश्वास जीतता और खुद को विदेश में रहने वाला डॉक्टर या व्यवसायी बताकर उन्हें महंगे उपहार भेजने का झांसा देता था।
साइबर ठग इसके बाद कस्टम ड्यूटी या कोरियर फीस के नाम पर महिलाओं से रकम वसूल लेते थे। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका से इसी पैटर्न पर साइबर ठगों ने 94 लाख रुपए ठग लिए थे।
शिक्षिका ने मेट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा शेयर किया था। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अमेरिका में रहने वाला एमबीबीएस डॉक्टर बताया और कहा कि वह भारतीय युवती से शादी करना चाहता है। दो दिन बाद आरोपी ने कहा कि वह शिक्षिका के लिए अमेरिका से गिफ्ट भेज रहा है।
इसके बाद एक महिला ने कॉल कर बताया कि पार्सल में कीमती गिफ्ट है। इसकी डिलीवरी लेने के लिए शिक्षिका को कस्टम शुल्क पे करना होगा। शिक्षिका ने भुगतान किया, तो आरोपी महिला ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर और अधिक रकम ठगनी शुरू कर दी। इस तरह शिक्षिका से कुल 94 लाख की ठगी की गई।



