Home CRIME NEWS एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई से...

एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट की दिल्ली में करायी इमरजेंसी लैंडिंग

सोमवार कोे मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसकी वजह से फ्लाइट को कैंसिल कर दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया।

0

न्यूज़ डेस्क– रविवार देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत फैल गयी। फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया।

सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की ओर से इसे लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कहा गया है, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को फ्लाइट में बम की धमकी के मद्देनजर दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही वक्त बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद दिल्ली डायवर्ट कराया गया।

बता दें कि इससे पहले भी विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अगस्त माह में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की एक घरेलू उड़ान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी हालांकि वह बाद में फर्जी निकली थी। केवल दहशत फैलाने के चलते इस तरह की धमकी दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here