मेरठ- कस्बे के पुराने हस्तिनापुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की जिस व्यक्ति को उसने पिस्टल के साथ पकड़वाया पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग में दिखाकर मामूली धाराओं में जेल भेज दिया। जिससे उसे जान का खतरा है जिसकी शिकायत वह एसएसपी करेगें।
थाने में हथियार लेकर आये आरोपी लेकिन पुलिस नें फ़िर भी नहीं की कार्रवाई
पुराने हस्तिनापुर निवासी योगेंद्र पुत्र भरत सिंह ने बताया कि गत वर्ष हरियाणा में मजदूरी करने के लिए उसे कस्बे का एक व्यक्ति और दूसरा अटौरा निवासी दोनों हरियाणा व सोनीपत जिले में मनोली गांव में मजदूरी पर ले गए थे। जहा पर लगभग 9 एकड़ भूमि पर मक्का लगाई थी। उसके बाद वहीं पर धान की खेती की गई। उसे उसके हिस्से की मजदूरी नहीं दी गई थीं। जब वह काम छोड़कर घर जाने लगा तो उसे 50 हजार रुपए दिए गए जिन्हें लेकर वह अपने घर लौट आया। उक्त दोनों व्यक्ति गत शनिवार को उसके घर अवैध पिस्टल लेकर आए। उसकी कनपटी पर लगाकर डरने का प्रयास किया जिसके दम पर उसे दिए मजदूरी के 50 हजार वापस देने की धमकी दी। आपस में शोर सरावा होने पर आसपास के लोग भी आ गए, जिसे देखकर वह घर से चले गए। जिसकी शिकायत करते हुए उसने उसी दिन दोनों लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को एक तहरीर दी। अगले दिन थाना पुलिस ने उसे और उक्त दोनों व्यक्तियों को जंबूदीप चौकी पर बुलावाया। और दोनों पक्षों से बातचीत की। परंतु उक्त दोनों व्यक्ति वहां पर भी अपनी गाड़ी में अवैध पिस्टल लेकर आए।
जब पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो अवैध पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे वापस घर भेज दिया।