Home CRIME NEWS जिन्हें पिस्टल के साथ पकड़वाया, पुलिस ने उन्हें वाहन चेकिंग में दिखाया…

जिन्हें पिस्टल के साथ पकड़वाया, पुलिस ने उन्हें वाहन चेकिंग में दिखाया…

0

मेरठ- कस्बे के पुराने हस्तिनापुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की जिस व्यक्ति को उसने पिस्टल के साथ पकड़वाया पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग में दिखाकर मामूली धाराओं में जेल भेज दिया। जिससे उसे जान का खतरा है जिसकी शिकायत वह एसएसपी करेगें।

थाने में हथियार लेकर आये आरोपी लेकिन पुलिस नें फ़िर भी नहीं की कार्रवाई 

पुराने हस्तिनापुर निवासी योगेंद्र पुत्र भरत सिंह ने बताया कि गत वर्ष हरियाणा में मजदूरी करने के लिए उसे कस्बे का एक व्यक्ति और दूसरा अटौरा निवासी दोनों हरियाणा व सोनीपत जिले में मनोली गांव में मजदूरी पर ले गए थे। जहा पर लगभग 9 एकड़ भूमि पर मक्का लगाई थी। उसके बाद वहीं पर धान की खेती की गई। उसे उसके हिस्से की मजदूरी नहीं दी गई थीं। जब वह काम छोड़कर घर जाने लगा तो उसे 50 हजार रुपए दिए गए जिन्हें लेकर वह अपने घर लौट आया। उक्त दोनों व्यक्ति गत शनिवार को उसके घर अवैध पिस्टल लेकर आए। उसकी कनपटी पर लगाकर डरने का प्रयास किया जिसके दम पर उसे दिए मजदूरी के 50 हजार वापस देने की धमकी दी। आपस में शोर सरावा होने पर आसपास के लोग भी आ गए, जिसे देखकर वह घर से चले गए। जिसकी शिकायत करते हुए उसने उसी दिन दोनों लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को एक तहरीर दी। अगले दिन थाना पुलिस ने उसे और उक्त दोनों व्यक्तियों को जंबूदीप चौकी पर बुलावाया। और दोनों पक्षों से बातचीत की। परंतु उक्त दोनों व्यक्ति वहां पर भी अपनी गाड़ी में अवैध पिस्टल लेकर आए।

जब पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो अवैध पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे वापस घर भेज दिया।

 

पुलिस नें किया खेल 

इस मामले में पीड़ित योगेंद्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में खेल कर दिया। जिन्हें उसने खुद पकड़वाया और उनके खिलाफ तहरीर भी दी। परन्तु हस्तिनापुर पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों में से सिर्फ एक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें बताया गया कि रविवार को पुलिस मध्य गंग नहर पटरी पर ग्रीनलैंड होटल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभिषेक उर्फ बंटी व देवेंद्र निवासी अटौरा बताया। तलाशी लेने पर अभिषेक के पास से अवैध पिस्टल‚ लगभग 17 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने कार को सीज करते हुए आरोपित अभिषेक को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उसने बताया कि अगर इसकी शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज करती तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होती परंतु मामूली धाराओं में उक्त लोगों को जेल भेज दिया और उसे अपनी जान का खतरा है।

सीसीटीवी कैमरो में देखी जा सकती है फुटेज

पीड़ित योगेंद्र ने बताया कि पूरा मामला जंबूदीप के बाहर का है जहां पर आरोपियों की गाड़ी से पुलिस को अवैध पिस्टल बरामद हुआ था। अगर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो पूरा मामला आसानी से देखा जा सकता है। वहां पर दर्जनों लोग मौजूद थे पुलिस ने आसानी से पूरा मामला बदल दिया और वाहन चेकिंग में गिरफ्तारी दिखाकर उच्च अधिकारियों की नजरों में वाह वाही लूट ली।

मामले पर एसएसपी विपिन ताड़ा कहना है कि मामला सामने आया है इसकी जांच कराई जाएगी जांच के बाद कार्रवाई तय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here