जिन्होंने पैसा लूटा उन्हें उल्टा लटका देंगे- झारखंड में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भाजपा की सरकार बनाओ


रांची- गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के झरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है। आपका एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है। शाह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि उनका (जेएमएम-कांग्रेस) मानना है कि उन्होंने जनता का पैसा लूट लिया है और कुछ नहीं होगा। यहां भाजपा की सरकार बनाओ, जिन्होंने पैसा लूटा है उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा।

शाह ने साफ तौर पर कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला खटाखट चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार आपको चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस और खटट के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं। आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोडों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी।कांग्रेस और खटट पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने ने 1 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, भूमि घोटाला किया, खनन घोटाला किया, सेना की जमीन भी कब्जा ली, हजारों करोड़ का शराब का घोटाला किया। ये घोटाला करने वाली सरकार है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती। अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला। लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे।

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *