- चोरों ने दो लाख की शराब और बियर किए गायब।
बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के ग्राम कुलचाना में चोरों ने शराब की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हल्दौर मार्ग स्थित देसी शराब एवं बियर की दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में कुंबल काटकर प्रवेश किया।
दुकान संचालिका विनोद के पति राजेश शर्मा ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान खोली तो पीछे की दीवार में कुंबल लगा हुआ था। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर 44 पेटी देसी शराब और 24 पेटी बियर ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर सिस्टम भी साथ ले गए।
राजेश शर्मा ने चोरी की शिकायत नजदीकी शुगर मिल चौकी में दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी हरस्वरूप शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दुकान संचालिका के पति द्वारा चोरी का कुल नुकसान लगभग 2 लाख रुपए का आंका गया है।