- टीपीनगर में चोरों ने बनाया गैस एजेंसी को निशाना, आठ लाख का कैश चोरी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने थाने से मात्र चंद कदम की दूरी पर एक गैस एजेंसी को निशाना बना दिया। चोर गैस एजेंसी में रखी तिजोरी को तोड़कर उसमें मौजूद 8 लाख रुपए का कैश लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को मामले की जानकारी मिलने पर गैस एजेंसी के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
टीपीनगर के रहने वाले अभिषेक की थाने के बराबर में आभा गैस एजेंसी है। अभिषेक ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपनी एजेंसी को बंद कर अपने स्टाफ के साथ निकले थे। शुक्रवार को जब स्टाफ एजेंसी पर पहुंचा तो चोरी की घटना के बारे में जानकारी होने पर उन्होंने अभिषेक को मौके पर बुला लिया।